Skip to main content

आज इतनी धूप क्यू है?

आज इतनी धूप क्यू है,
हवा के साथ,ये धूल क्यू है,
मुझे तो चलना सीधे हैं,
मेरे खिलाफ इसका रुख क्यू है?

यू ही चलते हुए इस धूप में,
बिना टोपी और शूज़ मैं,
मेरे साथ या मेरे खिलाफ ये लू है,
आज इतनी धूप क्यू है?

यू ही चलते हुए हवाओं में,
क्या नज़र आया इन बंद आंखो से,
मेरी ही तरह एक मुसाफिर,
पर वो इतना खुश क्यू है?

कपड़े हैं पुराने से,
धूल में सने हुए,
पर उसके चेहरे से कुछ और ही लगता है,
धूल से गंदा,पर वो हंसी क्यू है?

शायद कुछ पा लिया है उसने,
शायद कुछ खास हो वो,
या वो लौट के आ रहा है,पाके अपनी मंज़िल को,
इसीलिये शायद इतना खुश वो है!

उसको देखते हुए आगे निकल गया मैं,
और वो मुस्कुराते हुए,
हाथ हिलाते हुए,
पीछे निकल गया क्यू है?

कहाँ से आया था वो,
कहाँ था जाना उसको,
कभी नहीं जान पौन्गा,
क़ी वो इतना खुश क्यू था!

पर मैं चलता रहा युही,
मुझे तो चलना सीधे था,
हवा के साथ,ये धूल क्यू है,
आज इतनी धूप क्यू है??
                                        

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Ode on an evanescent flower

In shades of pink and shades of white, As an armor of a plucky knight; At a certain point of day in time, Thou beauty of the summer, thou shine. Three days for the life you wait, Three days to come off your adolescent age; Three days until that green bud sprouts, Three days until your Beauty you flout. Awaiting a time long you once shine, At a morning that all, but you, whine; No sorrow no sign of meloncholy you show, Even though this life you live is miniscule of a blow. Thine head held high with pride, Thine salute to the sun, big smile; Thine beauty above all at prime, Thou Beauty of summer, thou shine. This is the pride that envies me above all, The pride in spite of a life so small; A day thou have, a day that's all, Then too you live life so gay, so tall. With the cheer thou spread across horizons wide, With colours which as the sun, or even bright; The lesson you teach across generations wide, A life lived large is a

The Midway

This is my entry to  https://housing.com/lookup I've always wondered what could be that one thing that one could do towards well being of others without letting go off one's own interests. That may sound a bit anti-noble but that is what is true. There is a certain mentality which does not let a person go an extra mile against one's own direction. That is a kind of optimism ice always been searching, ironically on my own track. But that search of the midway ended in the summer of 2009 while I was in high school. That day was just like any other day. I dressed up for school on my regular morning routine and left the house for the taxistand. I luckily found a taxi even before reaching the stand. When the taxi reached the stand, the driver got down to gather more passengers. A usual action done in the morning hours by the kind. I sat near the window, looking out and breathing the morning freshness. At that time, I saw something. Something that sent a chill down my spine a

इंतेज़ार

दिन भर उस चबूतरे पे बैंठ, हाथों से पान में उन डलियों को ऐंठ, देर तक उस गलियारे को देख, इंतेज़ार किसी अपने का ही वो करती थी। पुराने सलवार और कमीज को सिल, बच्चों की शर्तों में कहीं जोड़, कहीं चक्ति। बस एक वो पानदान, और वो सिलाई मशीन, जाने कितने ही साल इंतेज़ार वो करती रही। कभी आता था वो, कभी नही भी, पर इंतेज़ार होता पूरा नही। कभी थोड़ा बैठ बातें करते थे शायद, पर इंतेज़ार होता पूरा नही। इंतेज़ार शायद उस शक्स का नही, उसके जज़्बातों का था उसको। कुछ लफ्ज़ सुनने का, कुछ गीत सुनाने का था उसको। बहुत पहले ही ब्याह के आयी थी, न ज़्यादा थे ख्वाब, न ज़्यादा उम्मीद। बस एक ख्वाब, बस एक वही, दो लफ्ज़ प्यार, एक प्रेम गीत। अक्सर श्रृंगार कर उसको रिझाती, रंग गुलाबी गालों पे लगाती, पर न सुन पाती वो लफ्ज़ उससे, न वो गीत सुना पाती। हर बार, हर बात उसके गालों पे रुक जाती थी। हर बार, हर बात उनपे पटाखों सी बज जाती थी। अक्सर उसका रूह बन जाने का मन करता, पर फिर अगले रोज़, वो इंतेज़ार में बैठ जाती थी।